बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में लॉकडाउ के दौरान अलग-अलग राज्यों से 20 हजार प्रवासी मजदूरों का आगमन

जिले में लॉकडाउ के दौरान कुल 20 हजार प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ. जिसमें से 7 हजार मजदूर क्वॉरेंटाइन का समय पूरा करने के बाद वापस घर चले गए. इसके अलावे जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 63 पहुंच गई.

20 thousand migrant laborers arrive in aurangabad during lockdown
प्रवासी मजदूरों का आगमन

By

Published : May 29, 2020, 9:24 AM IST

औरंगाबाद: कोरोना महामारी के समय में भी जिले में अलग-अलग राज्यों से अभी तक कुल 20 हजार प्रवासी मजदूरों का आगमन हुआ है. इन मजदूरों को 11 प्रखंडों के 72 क्वॉरेन्टाइन सेंटरों में रखा गया है. इनमें से 7 हजार लोगों को क्वॉरेन्टाइन का समय समाप्त होने के बाद घर जाने दिया गया है. अभी के समय में जिले में 13 हजार लोग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे हैं.

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल कहा कि जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 63 पहुंच चुकी है. जबकि 27 ठीक होकर घर चले गए हैं. वहीं, अभी जिले में 36 एक्टिव केस है. कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. साथ ही उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा है कि घर में रहें, सुरक्षित रहें और सोशल डिस्टेंस का पालन करें.

3000 के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
बिहार में 19 मई को कोरोना संक्रमितों की संख्या जहां 1 हजार 519 थी, जो 27 मई को 3 हजार के पार हो गई. गुरुवार की सुबह राज्य के विभिन्न जिलों में कोरोना संक्रमित लोगों की पहचान होने के बाद राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 3 हजार 90 तक पहुंच गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details