औरंगाबाद: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. जिले में शनिवार को 20 नए कोरोना के मरीज मिले. इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 428 हो गई है, जिसमें से 345 मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं, जिल में कोरोना के अभी 82 केस एक्टिव हैं.
औरंगाबाद में 20 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 428 - DM Saurabh Jorwal
औरंगाबाद शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. शनिवार को 20 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई. इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 428 हो गई.
औरंगाबाद में पॉजिटिव मिले नये मरीजो में ब्लॉक एरिया में 1, महराजगंज रोड में 5, शाहपुर में 2 ,कुटुम्बा में 1 ,ग्यानपुरी में 1 ,बंदेया में गोह में 5, देव में 1,आनंदपुरा में 1,क्षत्रिय नगर में एक और क्लब रोड में 2 नए मामले मिले हैं. वहीं, शहरी इलाके के ब्लॉक एरिया में कुल 6 एक्टिव कोरोना संक्रमित मामले हैं. कर्मा रोड में 7, महाराजगंज रोड में 13, शाहपुर में 2 और नये मरीजों के साथ कोरोना एक्टिव संक्रमित मरीजो की संख्या अब 8 चुकी है. शहर के योद्धा नगर में 2, रामाबांध में 1 ,गंगटी में 1, पानी टंकी के पास औरंगाबाद में 2 ,नागाबीघा में 2 ,ज्ञानपुरी में 1 ,क्षत्रिय नगर में 1 और क्लब रोड में 2 कोरोना के एक्टिव मामले हैं.
लोगों से सहयोग की अपील
वहीं, मगध प्रमंडल आयुक्त ने होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों के लिए भी प्रतिदिन टेलिफोनिक हाल जानने का निर्देश सदर अस्पताल को दिया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने आम लोगों से लॉकडाउन का पालन कड़ाई से करने को कहा. उन्होंने कहा है कि जब तक लोग सहयोग नहीं करेंगे, कोरोना वायरस से जंग नहीं जीती जा सकती है.