औरंगाबाद:जिले में सड़क दुर्घटना में घायल दो महिलाओं की मौत इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हो गई. यह घटना अंबा थाना क्षेत्र के छक्कन बाग गांव के समीप एनएच 139 की है. मृतका की पहचान रिसयप थाना अंतर्गत नेउरा सूरजमल गांव निवासी बिजल राम की पत्नी राजवंशी देवी 58 के रूप में हुई है. दूसरी महिला की पहचान झारखंड के ध्वनि नौडीहा गांव निवासी अलग देव राम की पत्नी लाल मुन्नी देवी 50 के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री मोदी से नहीं संभल रहा देश, PM के रूप में नीतीश को देखना चाहते हैं लोग: जेडीयू नेता