औरंगाबादःजिले में उत्पाद विभाग ने पिकअप पर लदे 200 पेटी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्करों की गिरफ्तारी शहर के रामाबांध बस स्टैंड के पास से हुई है. विभाग की टीम पिकअप को जब्त कर तस्करों से पूछताछ कर रही है.
औरंगाबादः 200 पेटी शराब के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार - बिहार न्यूज
तस्कर रांची से शराब लेकर चले थे. उन्हें शराब को औरंगाबाद में ही बेचना था. जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग ने उन्हे पकड़ लिया.
सूचना के आधार पर कार्रवाई
उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम बनाकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. टीम में 2 उप निरीक्षक मोहम्मद हैदर और निधि थे. चेकिंग अभियान के दौरान रात के समय रामाबांध बस स्टैंड के पास पिकअप पर लदे 200 पेटी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
दोगुनी कीमत पर बेचते है शराब
उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि तस्कर रांची से शराब लेकर चले थे. उन्हें शराब को औरंगाबाद में ही बेचना था. उन्होंने बताया कि तस्कर पड़ोसी राज्यों से शराब लाकर यहां दुगनी कीमत पर बेचते हैं.