बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: एकौना पंचायत सेवक से 277000 की छिनतई, बोली पुलिस- मामला संदिग्ध - एकौना पंचायत सेवक से छिनतई

औरंगाबाद में एक बार फिर अपराधियों ने छिनतई की घटना का अंजाम दिया है. एकौना पंचायत सेवक से बदमाशों ने 2 लाख 77 हजार रुपये छीन लिए. पुलिस ने मामले को संदिग्ध बताया है.

पंचायत सेवक से छिनतई
पंचायत सेवक से छिनतई

By

Published : Jun 18, 2021, 10:52 PM IST

औरंगाबाद :नगर थाना (City P​olice Station) क्षेत्र के मुख्य बाजार यानी रमेश चौक (Ramesh Chowk) के पास बदमाशों ने पंचायत सेवक से 2 लाख 77 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए. नगर थाना के प्रभारी डीके शर्मा (DK Sharma) ने जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया है.

ये भी पढ़ें- MP के बड़े भाई के बैंक खाते से Cyber Fraud की कोशिश, मुकदमा दर्ज

पंचायत सेवक से छिनतई
दरअसल, गोह प्रखंड (Goh Block) के एकौना पंचायत के कामाख्या नारायण सिंह (Kamakhya Narayan Singh) पंचायत सेवक हैं. रमेश चौक के पास स्थित स्टेट बैंक से उन्होंने दो लाख 77 हजार रुपए की निकासी की. बैंक पैसे निकाल वह बाइक की डिक्की में रख रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने पैसे छीन लिए और फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- औरंगाबाद: बुजुर्ग से 1 लाख की छिनतई, बाइक सवार 2 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

पुलिस ने कहा- मामला संदिग्ध
कामाख्या नारायण सिंह (Kamakhya Narayan Singh) ने हंगामा किया लेकिन तब तक सभी अपराधी मौके से रफूचक्कर हो गए. बाद में उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी. नगर थाना प्रभारी डीके शर्मा (DK Sharma) ने बताया कि पूरे मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच में घटना कई संदेह पैदा कर रही है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इससे पहले की घटनाएं
औरंगाबाद में छिनतई की बात नई नहीं है. इसी वर्ष 17 फरवरी को रफीगंज में बाइक सवार 2 अपराधियों ने एक बुजुर्ग से 1 लाख रुपये की छिनतई कर ली थी. 18 मार्च को भी रफीगंज में ही अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी से 2 लाख 72 हजार रुपये की लूट लिए थे. हैरानी की बात यह भी है कि लूट, छितनई जैसे ज्यादातर मामलों में खुलासा तक नहीं होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details