बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में कारोबारी से 2.45 लाख की लूट, PNB से पैसे निकालकर घर जा रहा था व्यवसायी

औरंगाबाद में बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे कारोबारी से बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख 45 हजार रुपये लूट लिए. पीड़ित कारोबारी ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी है, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर..

औरंगाबाद में कारोबारी से 2.45 लाख की लूट
औरंगाबाद में कारोबारी से 2.45 लाख की लूट

By

Published : Sep 14, 2021, 4:49 PM IST

औरंगाबादः बिहार पंचायत चुनाव ( Bihar Panchayat Elections ) के नजदीक आते ही सूबे में आपराधिक घटनाएं (Criminals Incidents) लगातार बढ़ रही हैं. आए दिन अपराधी प्रशासन को चुनौती देते हुए आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में अपराधियों ने बैंक से पैसे निकालकर जा रहे कारोबारी से 2 लाख 45 हजार रुपये की लूटकर ली है.

इसे भी पढ़ें- हाईवे के लुटेरों पर शिकंजा, लूट की वारदात से पहले पुलिस ने 4 को दबोचा

मामला औरंगाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज रोड स्थित पीएनबी बैंक के पास की है. शहर के कारोबारी श्रीधर सिंह बैंक से पीएनबी बैंक से पैसा निकालकर घर लौट रहे थे. उनके बैग में 2 लाख 45 हजार रुपये थे. तभी पीछे से आए बाइक सवार दो अपराधियों ने कारोबारी से रुपये का बैग झपट्टा मारकर फरार हो गए.

देखें वीडियो

बैग छीने जाने के बाद पीड़ित कारोबारी ने कुछ दूर तक उनका पीछा भी किया, लेकिन तब तक बाइक सवार अपराधी उनकी आंखों से ओझल हो गए. दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात के बाद लोग सकते में आ गए हैं. पीड़ित कारोबारी ने इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ें-दबोचा गया पटना बैंक लूटकांड का आरोपी, सीतामढ़ी में भी बना रहा था डकैती की योजना

पीड़ित कारोबारी के द्वारा आवेदन मिलने के बाद एसडीपीओ गौतम शरण ओमी ने कहा कि मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं. उन्होंने अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details