बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबादः दो बाइक की आपस में जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत, 3 घायल - Road accident in Aurangabad

जिले में दो बाइक के बीच हुई टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं. घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के बारूण रोड स्थित चौरम पुल के पास की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घायलों का इलाज चल रहा है.

औरंगाबाद सड़क हादसे में 2 की मौत
औरंगाबाद सड़क हादसे में 2 की मौत

By

Published : Apr 7, 2021, 12:14 AM IST

औरंगाबादःजिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के बारूण रोड में दो बाइक के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार: 5 साल में सड़क हादसों में गई 30292 लोगों की जान, तेज रफ्तार और अनट्रेंड ड्राइवर बड़ी वजह

आमने-सामने से हुई टक्कर
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दाउदनगर-बारुण रोड स्थित चौरम पुल के पास दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगाों ने पांच लोगों को आनन-फानन में दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने दो को मृत घोषित कर दिया. वहीं तीन अन्य घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः पटना: ओवरटेक के दौरान यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल

इनकी हुई मौत
मृतकों में दाउदनगर के अमृत बिगहा निवासी 25 वर्षीय चंद्रमा पासवान एवं तरारी कुर्बान बीघा निवासी 30 वर्षीय शंकर पासवान शामिल हैं. घायल होने वाले लोगों में तरारी कुर्बान बीघा निवासी लाल बाबू, अजीत कुमार तथा अमृत बिगहा निवासी बाल लखंदर शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details