औरंगाबाद:जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के शमशेर नगर के राम टोला में अगलगी की भीषण घटना में 2 गरीबों घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए. दोनों घर एक ही परिसर में थे. जो मिट्टी और फूस के बने हुए थे. घटना का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
औरंगाबाद: शॉर्ट सर्किट से कई घर जलकर राख, CO ने किया राहत राशी देने का ऐलान
घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ स्नेह लता राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की. सीओ ने कहा कि दोनों पीड़ित परिवारों को राहत राशि प्रदान की जाएगी.
सारे सामान जलकर राख
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, शिव राम और राजेंद्र राम के घर में अचानक आग लग गई. जिससे घर में रखे अनाज, बर्तन, कपड़े, बिछावन, गहने समेत पूरे सामान जलकर राख हो गए. घटना के दौरान ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया और उसे बूझाया. दोनों पीड़ित परिवारों को रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल दोनों परिवारों के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं बचा है.
परिवारों को मिलेगी राहत राशी
घटना की सूचना मिलने के बाद सीओ स्नेह लता देवी राजस्व कर्मचारी के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना की जांच की. सीओ ने कहा कि दोनों पीड़ित परिवारों को राहत राशि प्रदान की जाएगी.