औरंगाबादः जिले में नक्सलियों ने दहशत फैलाकर चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की. लेकिन सुरक्षा बलों ने अपनी सूझबूझ से समय रहते नक्सलियों की मंशा को नाकाम कर दिया. इलाके में सामान्य तरीके से मतदान कराया जा रहा है.
चुनावों के बीच औरंगाबाद में नक्सलियों की करतूत नाकाम, 'दहशत फैलाने की नीयत से रखा नकली बम बरामद'
मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर रोड और दलेल बिगहा से सुरक्षा बलों ने दो फेक बम बरामद किया है. इलाके में फिलहाल सामान्य रूप से मतदान हो रहा है.
मदनपुर थाना क्षेत्र से फेक बम बरामद
गौरतलब है कि पहली सूचना मदनपुर थाना क्षेत्र के प्रेमनगर रोड से आई. जहां सुरक्षा बलों ने स्थलीय जांच के बाद पाया गया कि एक इलेक्ट्रिक वायर को जमीन में दबा कर रखा गया है. जबकि दूसरी सूचना इसी थाना क्षेत्र के दलेल बिगहा से आई. जहां जांच के बाद लाल कपड़े में कद्दू का एक टुकड़ा छुपाकर रखा गया था, जो देखने में बम जैसा प्रतित हो रहा था.
एसपी का बयान
एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि नक्सलियों की दहशत फैलाने की इन कायरतापूर्ण कार्रवाई का खुलासा हो चुका है. लेकिन भयमुक्त वातावरण में मतदान कराना जिला प्रशासन का जो दायित्व है, उसका निर्वहन हर हाल में किया जाएगा.