औरंगाबादःकई दिनों से तनाव भरी खबर के बीच जिले के लिए अच्छी खबर आई है. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 19 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं. यानि कुल मिलाकर 46 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं. इस तरह जिले में सिर्फ 28 केस ही एक्टिव हैं.
तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना मरीज
जिले में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ऐसा लगा था कि आने वाले प्रवासी मजदूरों से कोरोना वायरस पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ेगा. लेकिन जिस तेजी से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, उससे ज्यादा तेजी से लोगों की रिकवर होने की सूचना है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित लोगों में से 19 और लोग रिकवर हो गए. इस तरह कुल 46 लोग अब तक कोरोना वायरस से मुक्ति पा चुके हैं.