बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 19 और कोरोना मरीज रिकवर, अब तक कुल 46 लोग हुए ठीक - Infected patients recover in Aurangabad

जिले में कुल 74 कोरोना पॉजिटिव मामले पाये गए हैं, जिनमें से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री है. अब इनमें से 46 लोग के स्वस्थ हो चुके हैं.

औरंगाबाद
औरंगाबाद

By

Published : Jun 3, 2020, 8:27 AM IST

औरंगाबादःकई दिनों से तनाव भरी खबर के बीच जिले के लिए अच्छी खबर आई है. मंगलवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 19 कोरोना संक्रमित मरीज रिकवर हो चुके हैं. यानि कुल मिलाकर 46 लोग अब तक रिकवर हो चुके हैं. इस तरह जिले में सिर्फ 28 केस ही एक्टिव हैं.

तेजी से रिकवर हो रहे कोरोना मरीज
जिले में कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए ऐसा लगा था कि आने वाले प्रवासी मजदूरों से कोरोना वायरस पॉजिटिव का आंकड़ा लगातार बढ़ेगा. लेकिन जिस तेजी से जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, उससे ज्यादा तेजी से लोगों की रिकवर होने की सूचना है. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में मंगलवार को कोरोना संक्रमित लोगों में से 19 और लोग रिकवर हो गए. इस तरह कुल 46 लोग अब तक कोरोना वायरस से मुक्ति पा चुके हैं.

ये भी पढ़ेंःCOVID-19: बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 151 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4096

अब 28 मामले ही एक्टिव
जिले में कुल 74 कोरोना पॉजिटिव मामले पाये गए हैं, जिनमें से अधिकांश की ट्रैवल हिस्ट्री है. अब इनमें से 46 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. सभी स्वस्थ लोगों को उनके घर भेज दिया गया है. 46 लोगों के रिकवर होने के बाद जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 28 रह गई है. सिविल सर्जन डॉ अकरम अली ने लोगों से सरकारी गाइडलाइन को कड़ाई से पालन करने को कहा है.

औरंगाबाद जिले के लोगों की इम्युनिटी पावर संभवत काफी मजबूत है. जिस कारण कोरोना प्रभावित लोग जल्दी ही रिकवर हो रहे हैं. यह ना सिर्फ जिले के लिए बल्कि प्रदेश के लिए भी राहत भरी खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details