बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में एक साथ मिले 16 कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल संख्या पहुंची 50 - DM Saurabh Jorwal

जिले में एक साथ 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है. इनमें से 1 उत्तर प्रदेश से, 2 मुंबई से और 1 कन्याकुमारी से लौटा था.

aurangabad
aurangabad

By

Published : May 24, 2020, 8:48 PM IST

Updated : May 25, 2020, 11:27 PM IST

औरंगाबाद: जिले में एक साथ 16 लोगों के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद प्रशासनिक कुनबे में खलबली मच गई है. सभी संक्रमितों को आइसोलेट कर दिया गया है. उनके गांव को सील कर, इलाके को सेनेटाइज किया जा रहा है. वहीं, जिला प्रशासन और ज्यादा सतर्क हो गया है.

जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि सभी संक्रमित पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थे, इसीलिए उनके संपर्क में आकर किसी के भी संक्रमित होने की संभावना कम है. इसके बावजूद जिला प्रशासन उनकी ट्रैवल और कांटैक्ट हिस्ट्री को खंगाल रहा है. जिले में एक साथ 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमितों की संख्या 50 हो गई है. इनमें से 1 उत्तर प्रदेश से, 2 मुंबई से और 1 कन्याकुमारी से लौटा था. वहीं जिले में अब 32 एक्टिव केस हैं. शेष 18 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं.

पेश है रिपोर्ट

डीएम की अपील
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुये जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है. डीएम ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की और कहा कि संक्रमण को फैलने से तभी रोका जा सकता है, जब लोग इससे बचाव के तरीकों का सही तरीके से पालन करेंगे.

Last Updated : May 25, 2020, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details