बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद: महादलित बस्ती में आग लगने से 16 घर खाक, दिव्यांग की मौत - दिव्यांग की झुलसकर मौत

औरंगाबाद में मंझौली फार्म के पास बीती रात अचानक आग लगने से गांव में 16 घर जलकर राख हो गया. इस घटना में एक दिव्यांग की जलकर मौत हो गई.

आगजनी

By

Published : Apr 25, 2019, 8:03 PM IST

औरंगाबाद: जिले के बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत स्थित मंझौली फार्म के पास बीती रात अचानक आग लगने से गांव में 16 घर जलकर राख हो गए. इस घटना में एक व्यक्ति और सहित मवेशी की झुलसकर मौत हो गई.
घटना के तुरंत बाद आग बुझाने के लिए प्रशासनिक प्रयास किये गए लेकिन फूस की छत होने के कारण एक एक करके 16 घर जलकर खाक हो गए।

महादलित की बस्ती में लगी आग
बारुण प्रखंड के धमनी पंचायत के मंझौली फार्म ग्राम में महादलित बस्ती में बीती रात 11 बजे के करीब आग लगी है. आग की लपटे तेज होने कारण देखते ही देखते हैं पूरे बस्ती को अपनी चपेट में ले लिया. वहीं लोगों ने आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट से बताया है.

औरंगाबाद में आग लगने से 16 घर जलकर राख

इतने संपत्ति हुए जलकर राख
घटना के निकट बिनोद भुंइया की बेटी समेत तीन परिवारों में शादियां थी. आग का लपटे तेज होने के कारण बगल की घरों में भी आग लग गई. जिसमें कपड़े, जेवर और खाने पीने का सारा सामान जलकर राख हो गया.16 परिवारों ने अपने घरों में अनाज का भी भंडारण भी कर रखआ था. घर में रखी सारी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई. यहां हर एक के घर में करीब 20 से 30 क्विंटल तक गेंहूं जमा.

दिव्यांग की झुलसकर मौत
दरअसल दिव्यांग देवबरन चंद्रवंशी अपने घर में सोया हुआ था. आग लगने से घर के सभी लोग जान बचाकर बाहर आ गए. लेकिन देवबरन होने की वजह से उसकी झुलसकर मौत हो गई. मृतक अपने परिवार का एकमात्र सहारा था. पत्नी सहित उसकी चार बेटियां है.

प्रशासन ने दिया राहत का आश्वासन
अंचल अधिकारी बसंत कुमार राय घटनास्थल का तत्काल दौरा किया. उन्होंने लोगों के लिए राहत सामग्री वितरित की है. अधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि वे ग्रामीणों की अगलगी में नष्ट हुए संपति का आकलन भी किए हैं. ग्रामीणों को उचित मुआवजा दी जाएगी और फिलहाल उन्हें तत्काल भरण-पोषण की व्यवस्था की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details