बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में 24 घंटे में 145 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, जिला प्रशासन में मचा हड़कंप - नॉन क्लीनिकल स्टाफ

औरंगाबाद में कोरोना विस्फोटक हो चुका है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 145 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

aurangabad
कोरोना का कहर जारी

By

Published : Jul 29, 2020, 5:58 PM IST

औरंगाबाद: पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है. वहीं, इसके साथ ही बिहार के औरंगाबाद में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. यहां पर पिछले 24 घंटे में 145 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. नए मामले सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हलचल तेज हो गयी है. वहीं, आमजनों में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल बन गया है.

मजिस्ट्रेट की संख्या बढ़ाने का निर्देश
बता दें कि सदर अस्पताल में आनी वाली भीड़ को देखते हुए अस्पताल में मजिस्ट्रेट की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा सदर अस्पताल में पदस्थापित नॉन क्लीनिकल स्टाफ की सक्रियता बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं. डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों का रोस्टर नए सिरे से बनाया जायेगा ताकि हर शिफ्ट में पर्याप्त संख्या में चिकित्सक उपलब्ध रहें.

घर में रहने की अपील
डीएम ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है. इसके साथ ही इसे लेकर सारे इंतजाम कर लेने का दावा भी किया है. उन्होंने बताया कि आइसोलेशन केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में बेड की व्यवस्था कर ली गयी है. जबकि दाउदनगर के तरार में बनाये जा रहे डेडिकेटेड कोविद केयर सेंटर में 25 बेड का अस्पताल भी तैयार हो गया है. डीएम ने कहा कि आवश्यकता के मुताबिक इसमें बेड की संख्या बढ़ाई भी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details