औरंगाबादःजिले में बालू के अवैध खनन के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत 14 वाहनों को जब्त किया गया. जबकि चालक भागने में कामयाब रहे. सदर अनुमंडल अधिकारी डॉक्टर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में सोन नदी के विभिन्न घाटों पर छापेमारी की गई.
औरंगाबादः SDO के नेतृत्व में बालू घाटों पर छापेमारी, 14 वाहन जब्त - Mining Officer Mukesh Kumar
बारुण प्रखंड अंतर्गत एनीकट, डिहरा, कोचाढ़, इंगलिश, जानपुर घाट सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. जसमें अवैध बालू लदे छह और क्षमता से अधिक गिट्टी लदे छह हाइवा सहित 14 वाहनों को जब्त किया गया.
14 वाहन जब्त
बारुण प्रखंड अंतर्गत एनीकट, डिहरा, कोचाढ़, इंगलिश, जानपुर घाट सहित अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. एसडीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि छापेमारी में 14 वाहन जब्त किए गए. जिसमें अवैध बालू लदे छह और क्षमता से अधिक गिट्टी लदे छह हाइवा सहित दो अन्य गाड़ियां पकड़ी गईं. उन्होंने बताया चालक मौके से फरार हो गया. सभी वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से ऑनलाइन जुर्माना वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि बालू के अवैध कारबार को रोकने के लिए लगातार छापेमारी जारी है.
'अवैध कारोबारियों पर होगी कार्रवाई'
सदर एसडीओ ने बताया कि बालू के अवैध कारोबार में जुटे लोगों को चिंहित किया जा रहा है. उनके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि छापेमारी टीम में जिला खनन अधिकारी मुकेश कुमार, एसडीपीओ अनूप कुमार और थानाध्यक्ष रंजय कुमार दल-बल के साथ शामिल थे.