औरंगाबाद:जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी है. गुरुवार को जहां 25 मरीज रिकवर हुए थे तो वहीं, शुक्रवार की शाम तक 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. इस तरह से जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 207 पहुंच गई. वहीं, 178 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ्य होकर वापस लौट गए हैं.
औरंगाबाद में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, कुल संख्या बढ़कर हुई 207
शुक्रवार को जिले में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई. इस तरह से कोरोना मरीजों की संख्या 207 पहुंच गई. वहीं, इन नए कोरोना मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है.
बता दें कि इन नए कोरोना मरीजों को क्वारंटीन कर दिया गया है. ये सभी अलग-अलग प्रखंड के रहने वाले हैं. वहीं, इनकी ट्रैवल हिस्ट्री पता की जा रही है. साथ ही उसके संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है. पहचान हो जाने के बाद उन सभी लोगों की भी जांच होगी.
मास्क पहनने ओर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
बताया जा रहा था कि जिले में 28 कोरोना के एक्टिव केस है. वहीं, कोरोना को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने कहा कि कोरोना के प्रति जिला प्रशासन सतर्क है. वहीं, नए कोरोना मरीजों को क्वारंटीन कर इलाज और देखभाल किया जा रहा है. इसके अलावे डीएम ने लोगों से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर अपील करते हुए कहा कि लोग मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.