औरंगाबाद:जिले में ओबीसी आरक्षण के लिए पृष्ठभूमि तैयार करने वाले बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल उर्फ बीपी मंडल की 103वीं जयन्ती मनाई गई. बीपी मंडल की जयंती जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यालय के अलावा विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भी मनाई. इसके अलावा जिले के दाउदनगर, बारुण, ओबरा, हसपुरा और गोह में भी बीपी मंडल की जयंती मनाई गई.
पिछड़ी जातियों को दिलाया था आरक्षण
भारत में पिछड़ी जातियों को आरक्षण दिए जाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल को केंद्र के तत्कालीन मोरारजी देसाई की सरकार ने दिया था. उस समय बीपी मंडल ने देश भर में घूम-घूमकर संरक्षण का कार्य किया था. इसके साथ ही विभिन्न जातियों को इस योग्य पाया था कि इन्हें पिछड़े वर्ग की श्रेणी में रखा जा सकें. इसके बाद उस रिपोर्ट को 1991 में विश्वनाथ प्रताप सिंह की सरकार ने लागू कराया था. इस रिपोर्ट को मंडल कमीशन या मंडल आयोग की रिपोर्ट कहा जाता है.