औरंगाबाद: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गांव में वर्षों चल रहे से मामूली जमीन विवाद में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. दबंगों ने एक व्यक्ति को तेज गति से आ रही ट्रेन के आगे उठा कर फेंक दिया. आनन-फानन में सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जिससे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया.
औरंगाबाद: जमीन विवाद में दबंगों ने 1 व्यक्ति को चलती ट्रेन के आगे फेंका, हालत गंभीर - Thrown in front of train
जमीनी विवाद में दबंगों ने एक व्यक्ति को तेज गति से आ रही एक ट्रेन के आगे उठा कर फेंक दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
परिजनों के मुताबिक दूसरे पक्ष के लोगों ने इस घटना को फेसर रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त अंजाम दिया, जब वह अपने एक रिश्तेदार के घर से अपने गांव बेला लौट रहा था. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेला गांव से जुड़ा है. आनन-फानन घायल शख्स महेश को औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां आवश्यक इलाज़ के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज़ के लिए गया रेफर कर दिया गया है.
'जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी'
जानकारी के अनुसार पीड़ित कई महीनों से थाना का चक्कर काट रहा हैं. आरोपी के द्वारा पूर्व में उसका घर गिरा दिया गया और लेवी के रूप में 50 हजार रूपये मांगा जा रहा था. लेकिन थाना के चक्कर काट कर थक चुका था. एसपी सुधीर कुमार पोरीका ने बताया कि मामले में पीड़ित पक्ष का बयान लेकर प्राथमिकी दर्ज किया जा रहा है, जो भी आरोपी इस मामले में होंगे, उनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.