औरंगाबाद:जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं में लोगों की मौत हो रही है. रविवार को बारुण के केशव मोड़ के समीप 2 लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. इसके बाद बुधवार को बरुआ पुल के पास एक वृद्ध की हाइवा के चपेट में आ जाने के कारण मौत हो गई.
जिले में पिछले 15 दिनों में 15 से अधिक मौत सड़क दुर्घटना में हो चुकी है. खासकर के जीटी रोड पर इन दिनों एक्सीडेंट में लोगों की मरने की घटनाएं लगातार हो रही है. बारुण के प्रभारी थानाध्यक्ष नागेद्र प्रसाद ने बताया कि बरूआ पुल के समीप रामबिगहा गांव के निवासी सरदार पासवान सुबह-सुबह सड़क पर टहल रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे हाइवा ट्रक ने उन्हें कुचल दिया.
मुखिया ने दिया मुआवजा का आश्वासन
इस घटना की खबर लगते ही आनन-फानन में वृद्ध को बारूण मुखिया प्रतिनिधि रंजीत चौधरी ने ग्रामीणों के सहयोग से बारूण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. जहां इलाज के क्रम उनकी में मौत हो गई. मृतक विगत कुछ वर्षों से बारुण के राम बीघा गांव मे रहता था. मूल रूप से नवीनगर के ससना गांव का निवासी था. घटना को लेकर ग्रामीणों ने जीटी रोड पर हंगामा भी किया. लेकिन स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि रंजीत कुमार चौधरी ने उचित मुआवजा दिलाने की आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया.
जीटी रोड पर इन दिनों बालू लदे ट्रक और हाईवा ट्रैफिक नियमों का बिल्कुल भी पालन नहीं कर रहे हैं. ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के कारण ही आए दिन दुर्घटनाएं हो रहे हैं और लोगों की हर समय जान जा रही है.