बिहार

bihar

ETV Bharat / state

औरंगाबाद में स्‍कूटी सवारों को ट्रक ने रौंदा, साले की मौत, बहनोई की हालत गंभीर - साले और बहनोई

औरंगाबाद में एक ट्रक ने साला बहनोई को कुचल दिया. इस घटना में साले की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं गंभीर रुप से जख्मी हो गया.

road accident in aurangabad
road accident in aurangabad

By

Published : Mar 27, 2021, 3:17 PM IST

औरंगाबाद:हरिहरगंज मुख्य पथ पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रामा बांध बस स्टैंड के पास शनिवार को ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल दिया. चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. स्‍थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को सदर अस्‍पताल लाया गया. वहां एक को डॉक्‍टर ने मृत घोषित कर दिया.

मृतक की पहचान बारुण थाना अंतर्गत सिरीस गांव निवासी अनिल मेहता के 30 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है . प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अंबा थाना क्षेत्र के महावीरगंज अपने बहन के घर गया था. जहां से लौटने के क्रम में दोनो स्कूटी पर सवार होकर औरंगाबाद लौट रहे थे. जैसे ही रामा बांध बस स्टैंड के समीप पहुंचे की पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने दोनों को रौंद दिया, जिसमें विकाश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही अमरेंद्र कुमार घायल है.

हादसा:पिकअप का टायर फटने से महिलाएं व बच्चों समेत दो दर्जन से अधिक घायल

घायल अमरेंद्र कुमार का इलाज किया जा रहा है. इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली. वह सदर अस्पताल पहुंच दहाड़ मार कर रोने लगे. इधर, घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details