औरंगाबाद:जिले में 3 स्वास्थ्यकर्मी सहित 91 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी के साथ संक्रमित की मरीजों संख्या 5778 हो गई है. हालांकि, 5410 मरीज निगेटिव भी हुए हैं. अभी भी जिले में 466 एक्टिव केस है.
औरंगाबाद के स्वास्थ्य प्रबंधक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि 57 वर्षीय एक मरीज की कोविड-19 से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि शव को QRT टीम के द्वारा दाह संस्कार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पटना: डाकबंगला चौराहे पर स्थित इंडियन ऑयल के दफ्तर में लगी आग, घंटों धू-धू कर जलता रहा कार्यालय
बिहार में कोरोना
बिहार में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 4,157 नये मामले सामने आये हैं, जिसके बाद कोरोना वायरसके एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,148 हो चुकी है. राज्य में बीते 24 घंटे में कुल 95,523 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 2,47,43,506 सैम्पलों की जांच हुई है.