भोजपुर:बीपीएससी 67वीं बैच की परीक्षा में सफलता हासिल करने वाली जेबा अर्शी एसडीएम बनेंगी. जेबा ने परीक्षा में 66वीं रैंक हासिल की है. सफल अभ्यर्थी जेबा के पिता होम टीयूशन पढ़ाते है. बीपीएसी परीक्षा परिणाम आते ही उनके घर में पर्व जैसा माहौल हो गया. परिवार और रिश्तेदारों का घर आने का सिलसिसला शुरू हो गया है.
पढ़ें-BPSC 67th Result 2023 : बिहार कांस्टेबल ने मारी बाजी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बनेंगे आलोक कुमार
पिता ट्यूशन पढ़ाकर करते हैं गुजारा: जेबा पीरो नगर के वार्ड नंबर 16 स्थित भागलपुर मोहल्ला निवासी मो कुदुस की इकलौती बेटी हैं. उनके पिता ट्यूशन पढ़ाकर परिवार का गुजारा करते हैं और माता अस्मत जहां तालिमी मरकज की शिक्षा सेवक हैं. जेबा अपने दो भाई-बहनों में बड़ी हैं. उन्होंने वर्ष 2013 में पुष्पा उच्च विद्यालय पीरो से मैट्रिक व 2018 में महात्मा गांधी कालेज लहराबाद से स्नातक किया है.
तीसरी बार में मिली सफलता:जेबा का चयन बीपीएससी की 66वीं बैच की परीक्षा में भी हुआ था. तब महात्मा गांधी कॉलेज के स्नातक डिग्री का मामला आड़े आ गया था. जेबा ने तीसरी उड़ान में यह सफलता हासिल की है. जेबा के अनुसार उसने कठिन मेहनत व माता-पिता की प्रेरणा से यह मुकाम हासिल किया है. उसने पूर्व में मिली असफलता व कठिनाइयों से कभी हार नहीं मानी और अंत में अपना लक्ष्य हासिल कर लिया.