बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: तिरंगा के साथ जुलूस निकाल कर युवाओं ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि

भोजपुर में सैकड़ों युवाओं ने देश के सैनिकों के समर्थन में जुलूस निकाला. इस दौरान वीर शहीद अमरे रहे, के नारे भी लगाए. साथ ही चीन के राष्ट्रपति का पुतला दहन किया.

By

Published : Jun 22, 2020, 1:37 PM IST

तिरंगा यात्रा
तिरंगा यात्रा

भोजपुर: गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में शहीद सैनिकों के सम्मान में हसनबाजार में युवाओं ने तिरंगा के साथ जुलूस निकाली. भारत-चीन बाॅर्डर पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. वहीं, दूसरी ओर चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध प्रकट किया.

चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन करते युवा

भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड के हसनबाजार में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों से युवाओं ने तिरंगाा झंडा के साथ जुलूस निकाला. चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया. भारत माता की जय और वीर शहीद अमर रहे, के नारे से हसनबाजार गुंजायमान हो गया. युवाओं ने जुलूस के माध्यम से प्रधानमंत्री को संदेश दिया कि आप सैनिकों के शहीद का बदला लें.

जुलूस में सैकड़ों युवा हुए शामिल
जुलूस में शामिल युवाओं ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला जलाकर कहा कि हम चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार करेंगे. आर्थिक तौर पर भी चीन को मात देंगे. स्वदेशी अपनाकर देश की समृद्धि को आगे बढ़ाएंगे. इस दौरान सैकड़ों युवा मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details