बिहार

bihar

ETV Bharat / state

OBC प्रमाण पत्र बनाने के लिए रिश्वत मांगने पर युवकों ने अंचल कार्यालय में जमकर काटा बवाल - OBC certificate

सीओ धीरज कुमार ने युवकों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राज्य का ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन केंद्र का बनाने में समस्या है, क्योंकि ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए इनकी ओर से जो दस्तावेज प्रस्तुत किए जा रहे हैं. उसमें ब्रम्ह भट्ट, राज भट्ट तो किसी किसी में ब्राह्मण लिखा है.

bhojpur
bhojpur

By

Published : Dec 27, 2019, 9:15 AM IST

भोजपुरः बिहियां में ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने में रिश्वत मांगने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को प्रखंड के गौड़ाढ़ गांव के युवको ने अंचल कार्यालय में जमकर बवाल काटा. युवकों ने सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और सीओ कक्ष और कार्यालय में भाग दौड़ करते रहे.

ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने में रिश्वत मांगने का आरोप
युवकों का कहना था कि सीओ ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने में रिश्वत मांग रहे है. जब से सीओ यहां आए है, तब से कर्मचारी बेलगाम हो गए है. कोई कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आता. सीओ के इशारे पर कर्मचारी दलाल के माध्यम से कार्य कराते है. समस्या को लेकर बातचीत करने पर सीओ संतुलन खो देते है. युवक सीओ की बर्खास्तगी और राजस्व कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ेः बक्सर में महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, 3 के खिलाफ FIR दर्ज

सीओ के खिलाफ नारेबाजी
उक्त मामले पर प्रतिक्रिया पूछने पर सीओ धीरज कुमार ने युवकों के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि राज्य का ओबीसी प्रमाण पत्र बनाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन केंद्र का बनाने में समस्या है, क्योंकि ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए इनकी ओर से जो दस्तावेज प्रस्तुत किए जा रहे है. उसमें ब्रम्ह भट्ट, राज भट्ट तो किसी किसी में ब्राह्मण लिखा है. केंद्र सरकार के फार्मेट में इन जातियों का उल्लेख नहीं होने के कारण ओबीसी प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details