जमुई:बिहार के जमुई में चकाई थाना क्षेत्र के प्रखंड कार्यालय के वेटनरी अस्पताल के पास संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया गया, जो एक लकड़ी के सहारे लटका हुआ था. मृत युवक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के बुधुआ गांव निवासी 30 वर्षीय शंभू यादव के रूप में की गई है, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःjamui crime news: थाना भवन निर्माण करने वाली कंपनी के ठेकेदार और मुंशी से रंगदारी मांगने वाला गिरफ्तार
दो दिन से लापता था युवकःबताया जाता है कि युवक चकाई एफसीआई गोदाम में लेबर का काम करता था. जो पिछले 2 दिनों से लापता था मृतक के परिजन उसे ढूंढ रहे थे, उन्होंने इसको लेकर अपने सभी रिश्तेदार और आसपास पड़ोसियों के घरों में भी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पीड़ित परिवार ने इसको लेकर चकाई थाने में भी जानकारी दी थी, लेकिन सोमवार की सुबह उसका शव फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया. शव मिलने की खबर सुनकर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
हर एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिसः वहीं, घटना के बाद चकाई थाने की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक का शव मिलने के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. मृतक के परिजनों ने बताया कि शंभू यादव की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, हालांकि पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, ताकि हत्या के कारणों का पता लगाया जा सके और घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा सके.
"दो दिन से शंभू यादव लापता था. काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला. सोमवार को गांव वालों से पता चला कि उसका शव वेटनरी अस्पताल के पास फंदे से लटका हुआ है. उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, पता नहीं उसकी हत्या क्यों की गई"-मृतक के परिजन