भोजपुरः बिहार के आरा शहर (Arrah) में छह हजार रुपये को लेकर विवाद में युवक को गोली मार दी. इस दौरान युवक के पैर में जाकर गोली फंस गई. गंभीर स्थिति में घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज जारी है. मामला नवादा थाना क्षेत्र के न्यू शीतल टोला मुहल्ले की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इन्हें भी पढ़ें- जज पर हमले को लेकर पटना हाईकोर्ट सख्त, मुख्य सचिव समेत 4 अधिकारियों को भेजा नोटिस
जानकारी के अनुसार घायल युवक न्यू शीतल टोला निवासी मुनीलाल यादव का 25 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार है. सन्नी कुमार ने बताया कि उसके छोटे भाई विक्की कुमार ने मोहल्ले के मिठाई यादव से 6 हजार रुपया उधार लिया था, जिसको लेकर उक्त युवक उससे पैसा मांग रहा था.