बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: पारिवारिक विवाद में युवक ने खुद को मारी गोली, अस्पताल में चल रहा इलाज - Youth shot in bhojpur

भोजपुर में युवक ने पारिवारिक विवाद में खुद को गोली मार ली. गोली युवक के सिर को छूकर निकल गई. जिससे युवक बाल-बाल बच गया.

bhojpur
युवक ने खुद को मारी गोली

By

Published : Oct 13, 2020, 8:50 PM IST

भोजपुर:जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सबलपुर बेहरा में एक युवक ने खुद को गोली मार ली. जिससे युवक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. आनन-फानन में परिजनों ने उसे आरा सदर अस्पताल लाया. जहां पर जख्मी का इलाज चल रहा है.

कई दिनों से पारिवारिक विवाद
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी कई दिनों से पारिवारिक विवाद के कारण तनाव में चल रहा था. मंगलवार को मामूली विवाद को लेकर युवक ने खुद को गोली मार ली. हालांकि गोली सिर को छूकर निकल गई है. जिससे युवक की जान तो बच गई लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज किया जा रहा है.

अस्पताल में चल रहा इलाज
इस मामले में पुलिस कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. जख्मी युवक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सबलपुरा बेहरा गांव निवासी रविंद्र सिंह का 25 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र सिंह बताया जाता है. फिलहाल जख्मी युवक का इलाज आरा सदर अस्पताल में किया जा रहा है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details