आराः बिहार के भोजपुर में शौच करने गए एक युवक की (Youth Shot Dead In Bhojpur) गोली मारकर हत्याकर दी गई. घटना चांदी थाना क्षेत्र (Chandi police station) के रामपुर गांव की है. गोली युवक के सिर में मारी गई है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व के विवाद में ये हत्या की गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
यह भी पढ़ें -भोजपुर में 24 घंटे के अंदर महिला समेत 2 की हत्या, बच्चे की हालत गंभीर
सुबह शौच के लिए घर से निकला था युवकः मृत युवक की पहचान 26 वर्षीय नागेश यादव पिता श्री राम सिंह चांदी थाना क्षेत्र रामपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना की वजह अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाई है लेकिन कुछ दिन पूर्व अन्य गांव के युवकों से हुए विवाद से जोड़ कर हत्याकांड को देखा जा रहा है. ये घटना उस वक्त हुई जब युवक सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था, इसी दौरान बाइक सवार दो लोग आए और युवक के सिर में गोली मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन युवक को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
25 दिन पूर्व हुआ था विवादः घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि 25 दिन पूर्व पास के गांव जलपुरा के कुछ युवकों के साथ नागेश यादव की मारपीट हुई थी, जिसमें उस पर केस भी किया गया था. आशंका है कि उसी विवाद में उसके भाई की हत्या की गई है. वहीं, सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.