बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर में सुबह-सुबह युवक की गोली मारकर हत्या - ETV bharat news

भोजपुर में शौच करने गए एक युवक की गोली मारकर हत्या (Murder In Bhojpur) कर दी गई. घटना चांदी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक की गोली मार कर हत्या
युवक की गोली मार कर हत्या

By

Published : Sep 20, 2022, 8:11 AM IST

Updated : Sep 20, 2022, 9:44 AM IST

आराः बिहार के भोजपुर में शौच करने गए एक युवक की (Youth Shot Dead In Bhojpur) गोली मारकर हत्याकर दी गई. घटना चांदी थाना क्षेत्र (Chandi police station) के रामपुर गांव की है. गोली युवक के सिर में मारी गई है. सूत्रों के मुताबिक पूर्व के विवाद में ये हत्या की गई है. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

यह भी पढ़ें -भोजपुर में 24 घंटे के अंदर महिला समेत 2 की हत्या, बच्चे की हालत गंभीर

सुबह शौच के लिए घर से निकला था युवकः मृत युवक की पहचान 26 वर्षीय नागेश यादव पिता श्री राम सिंह चांदी थाना क्षेत्र रामपुर गांव निवासी के रूप में हुई है. घटना की वजह अभी स्प्ष्ट नहीं हो पाई है लेकिन कुछ दिन पूर्व अन्य गांव के युवकों से हुए विवाद से जोड़ कर हत्याकांड को देखा जा रहा है. ये घटना उस वक्त हुई जब युवक सुबह शौच करने के लिए घर से निकला था, इसी दौरान बाइक सवार दो लोग आए और युवक के सिर में गोली मार दी जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. आनन-फानन में परिजन युवक को सदर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

25 दिन पूर्व हुआ था विवादः घटना को लेकर मृतक के भाई ने बताया कि 25 दिन पूर्व पास के गांव जलपुरा के कुछ युवकों के साथ नागेश यादव की मारपीट हुई थी, जिसमें उस पर केस भी किया गया था. आशंका है कि उसी विवाद में उसके भाई की हत्या की गई है. वहीं, सदर अस्पताल में पहुंची पुलिस परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

"मेरे भाई को मंगलवार सुबह सवेरे अपराधियों ने सिर में गोली मार दी, वो शौच के लिए निकला था. उसी समय बाइक पर सवार दो लोग आए और उस पर फायरिंग कर फरार हो गए. गोली सिर में लगने से भाई की मौत हो गई. कुछ दिन पहले ही कुछ लोगों से विवाद हुआ था, ऐसा लगता है हत्या करने में उन्हीं लोगों का हाथ है"- मृतक का भाई

मृतक पर पहले से कई मामले दर्जःहैं पुलिस सूत्रों की माने तों मृत युवक पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, एक मामला गोली मारने का भी है अब ये स्प्ष्ट नहीं हो पा रहा है कि युवक की हत्या किस विवाद में हुई है, लेकिन जो हाल का विवाद है परिजन उसकी की ओर ही इशारा कर रहे हैं.

"मृत युवक पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, अपराधिक रिकॉर्ड रहा है इसका. अभी मामले की छानबीन चल रही है. पता लगया जा रहा है कि किस मामले में इसकी हत्या की गई है. हत्या के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सके हैं"-पुलिस

ये भी पढ़ेंः सहरसा में बेटे ने मांगे 2 हजार रुपये, नहीं दिए तो मां के सामने ही खुद को गोली से उड़ाया

Last Updated : Sep 20, 2022, 9:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details