भोजपुर:बिहार के भोजपुर जिले में अपराधी (Crime In Bihar) बेलगाम हो गए हैं. लूट, हत्या और छिनतई जैसी वारदात में लगातार इजाफा हो रहा है. ताजा मामला पुराने रंजिश से जुड़ा हुआ है. घटना आरा के नगर थाना इलाके के मोती टोला स्थित अम्बेडकर कॉलोनी की है. यहां बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या (Youth Shot Dead In Bhojpur) दी. इस घटना के अंजाम देने के बाद हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें -Crime In Lakhisarai : घर में घुसकर बुजुर्ग की हत्या, 4 साल पहले हुए मर्डर से तार जुड़े होने की आशंका
मृतक की पहचान अम्बेडकर कॉलोनी निवासी सुशील यादव के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह अम्बेडकर कॉलोनी में दो की संख्या में आये बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने सुशील के सिर के पिछले हिस्से में गोली मार दी. जब तक कोई कुछ समझ पाता तबतक हथियारबंद अपराधी मौके से फरार हो चुके थे. सरेआम हुई इस हत्या के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक सुशील यादव का इलाके के धर्मेंद्र यादव और धनजी यादव के साथ पछले साल होली के दौरान कीचड़ फेंकने को लेकर विवाद हुआ था. हालांकि, दोनों अभी आरा जेल में बंद हैं, लेकिन इस हत्या के बाद शक की सुई दोनों पर भी जा रही है. वहीं मृतक सुशील यादव पर छह महीने पहले भी गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसमें उसे कमर और सिर में गोली लगी थी. लेकिन इलाज के बाद उसकी जान बच गई थी.