बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: दुकान बंद कर घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या - भोजपुर में साइिकल सवार युवक की हत्या

लॉकडाउन के बावजूद में जिले में क्राइम का ग्राफ कम नहीं हो रहा है. आए दिन अपराधी हत्या समेत कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला धनगाई का है, जहां अपराधियों ने साइकिल सवार युवक की गोली माकर हत्या कर दी.

भोजपुर में युवक की हत्या
भोजपुर में युवक की हत्या

By

Published : Jun 4, 2021, 2:19 PM IST

भोजपुर : जिले के धनगाई थाना के दलीपुर गांव के पास 22 वर्षीय युवक की घर लौटने के दौरान घात लगाए हथियारबंद अपराधियों नेगोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजनों और ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर धनगाई थाने की पुलिस और डीएसपी भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें : भोजपुर: नदी से महिला की लाश बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

साइकिल से लौटने के दौरान मारी गोली
मृतक का नाम राजकुमार कुशवाहा बताया जा रहा है. जो दलीपुर गांव का ही रहने वाला था. पेशे से दुकानदार मृतक राजकुमार कुशवाहा पीरो थाना इलाके के हस्वाडीह से अपनी जूते-चप्पल की दुकान को बंद कर वापस साइकिल से घर लौट रहा था तभी दलीपुर कृषि फार्म हाउस के पास घात लगाए हथियारबंद अपराधियों ने उसके पीठ में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें : भोजपुर में ईंट भट्ठा मैनेजर की हत्या के प्रतिशोध में युवक को मारी गोली, सीसीटीवी फुटेज आया सामने

पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी
फिलहाल पुलिस की मौजूदगी में मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम जगह-जगह छापेमारी में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details