बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: एक महीने पुराने विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या - bhojpur news

भोजपुर में एक महीने पहले के विवाद में युवक की हत्या कर दी गयी है. बताया जा रहा है कि युवक खेत से चारा लेकर लौट रहा था तभी गांव के पास तीन युवकों ने रोक कर उसे गोली मार दी.

firing in bhojpur
firing in bhojpur

By

Published : Jan 14, 2021, 8:14 PM IST

भोजपुर: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र पिलापुर गांव में 25 वर्षीय युवक की हत्या कर दी गई. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि एक माह पूर्व बच्चों को लेकर पाटीदार के ही लोगों के साथ विवाद हुआ था. उसी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

गोली मारकर हत्या
जानकारी के मुताबिक युवक खेत से चारा लेकर लौट रहा था. तभी युवक को गांव के ही तीन युवक मनीष, भोला और एक अन्य साथी ने मिलकर गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- बिहार: मकर संक्रांति पर चूड़ा-दही भोज में नहीं पकी 'सियासी खिचड़ी'

पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वैसे ही युवक को जगदीशपुर अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आरा सदर अस्पताल जख्मी युवक को रेफर कर दिया, लेकिन युवक की मौत रास्ते में ही हो गई. फिलहाल मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details