बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - भोजपुर में युवक को मारी गोली

भोजपुर में आपसी रंजिश में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक का गांव के ही लोगों के साथ पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था.

bhojpur
आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Aug 30, 2020, 4:13 PM IST

भोजपुर:जिले के हसनबाजार ओपी थाना क्षेत्र के पचरूखियां गांव में बीती देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पूर्व के विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया है. मृतक पचरुखियां गांव निवासी मोती कानू का बेटा महेश कानू बताया जा रहा है.

आपसी विवाद में हत्या
घटना की सूचना मिलते ही तत्काल हसनबाजार ओपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार हसनबाजार ओपी थाना क्षेत्र के पचरुखियां गांव निवासी मोती कानू के बेटे महेश कानू का अपने ही गांव के नामजद लोगों के साथ पूर्व से आपसी विवाद चल रहा था.

जांच में जुटी पुलिस
शनिवार की रात महेश कानू गांव के एक अंडे की दुकान पर खड़े थे. तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में हथियारबंद अपराधी आये और उन पर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग करने लगे. जिसमें गोली लगने से मोती कानू की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details