बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Crime In Bhojpur: मामूली विवाद पर दोस्त ने दोस्त को मारी गोली, हालत गंभीर

भोजपुर के सिकरहटा थाना इलाके में डिलीवरी ब्वॉय से झड़प कर रहे अपने दोस्त को (Youth Shot By His Friend In Bhojpur) समझाने गए युवक को उसके दोस्त ने ही गोली मार दी है. गोली लगने से युवक की हालत गंभीर है और उसे आरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

मामूली विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली
मामूली विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली

By

Published : Jan 15, 2022, 7:14 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले (Crime In Bhojpur) के सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव में शनिवार की दोपहर एक (Youth Shot By His Friend In Bhojpur) दोस्त द्वारा अपने ही दोस्त को गोली मारने का मामला सामने आया है. जख्मी युवक को एक (Youth Injured After Being Shot In Bhojpur) गोली बाएं पैर में जांघ एवं दूसरी गोली बाएं हाथ में केहुनी पर लगी है. जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गया है, उसे इलाज के लिए पीरो पीएचसी से आरा के निजी अस्पताल लाया गया. मामूली विवाद में दोस्त को गोली मारने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.

ये भी पढ़ें-भोजपुर: अपराध की योजना बना रहा शातिर बदमाश गिरफ्तार, कई संगीन मामलों में है आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी रमेश पांडेय का 21 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार पांडेय है. घटना के संबंध में बताया गया कि, गांव के ही एक युवक से उसकी कई वर्षों से दोस्ती थी, लेकिन किसी कारण करीब छह माह से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. शनिवार की दोपहर जब पिंटू कुमार पांडेय अपने घर की महिलाओं के साथ बाजार की ओर जा रहा था, तभी उसका दोस्त डिलीवरी ब्वॉय के साथ डिलेवरी चार्ज को लेकर बहस कर रहा था. जिसे देख वह वहां रुक गया और उसे समझाने लगा. इसी बात को लेकर उसने उसे ताबातोड़ दो गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.

मामूली विवाद में दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली

बता दें कि, सिकरहटा थाना इंचार्ज ने बताया कि, आरोपी युवक जख्मी युवक का दोस्त था. लेकिन कुछ दिनों से दोनों के बीच बातचीत बंद था और जख्मी युवक बाजार की ओर जा रहा था. तभी आरोपी युवक द्वारा डिलीवरी ब्वॉय के साथ बहस किया जा रहा था. जिसे देखकर युवक उसे समझाने लगा. इसी बात को लेकर उसने उसे गोली मार दी है. हालांकि, पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें-अपराधियों को सजा दिलाने में भोजपुर को मिला पहला रैंक, एसपी विनय तिवारी ने की पुष्टि

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details