भोजपुर:भोजपुर के टाउन थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ले में एक दुकानदार ने खुदकुशी (Suicide) कर ली. आत्महत्या करने से पहले युवक ने एकवीडियोबनाकर सोशल मीडिया (Social Media) में जारी किया. ये वीडियो दो मिनट पचास सेकेंड का है. वीडियो में आजाद नाम के युवक ने बताया कि लड़की ने शादी से इंकार कर दिया इसलिए वो फांसी लगा रहा है. साथ ही उसने पप्पू नाम के शख्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ठगी से तीन लाख (3 Lakh Fraud) के करीब रुपये ले लिए हैं. युवक द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि पप्पू द्वारा एक कागज पर हस्ताक्षर करा लिया गया, जिसका उसे कुछ पता नहीं था. वीडियो जारी करने के बाद युवक फांसी के फंदे से झूल गया.
यह भी पढ़ें-सुसाइड नोट में SORRY लिखकर फंदे से लटक गई 10वीं की छात्रा
गुरूवार को आजाद ने फांसी लगा ली. शुक्रवार को उसका शव पंखे से लटकता हुआ परिजनों ने देखा. घटना के बाद पूरे मोहल्ले में सनसनी फैल गई. मृतक काजी टोला वार्ड नंबर 27 निवासी जमालुद्दीन का 26 वर्षीय पुत्र आजाद है. मृतक पेशे से बैग दुकानदार था. घटना की सूचना के बाद टाउन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया.
"मेरी मैडम बोली कि हम तुमसे शादी नहीं करेंगे.. ठीक है.. उसके लिए हम फांसी लगा रहे हैं ठीक है. मेरा मौत का जिम्मेवारी पप्पू स्वीट हाउस है वो हमसे 3 लाख रुपये लिए का जाने कौन सा पेपर में साइन करवाए. हम पढ़ें लिखे नहीं हैं हमको समझ में नहीं आया वो हमसे 3 लाख रुपये लिए और का जाने कौन सा पेपर में साइन करवा लिए. बोले दूसरा धंधा में लगाए हैं प्रोफिट हो जाए हम तुमको देंगे. जब हम मांगे तो बोले कौन सा पैसा हमको समझ में नहीं आया. मेरा मौत का जिम्मेदार पप्पू स्वीट हाउस है. वो शरू से चाह रहे हैं हमारा दुकान हड़पने के लिए. मेरा दुकान मेरा बाप माई भाई सब है."- आजाद
इधर मृतक के भाई जावेद ने बताया कि गुरुवार की रात आजाद दुकान बंद करके घर वापस लौटा और नहाने के बाद रूम में चला गया. जिसके बाद करीब 11 बजे उसे घर के लोगों ने खाना खाने के लिए बाहर बुलाया. वह खाना खाकर रूम में बंद हो गया. शुक्रवार की सुबह जब उसके पिता उसे उठाने गए तो उसने दरवाजा नहीं खोला.
"पप्पू स्वीट हाउस को सबक सिखायेगा. मेरा मौत का जिम्मेवारी पप्पू स्वीट हाउस है. ये मानते हैं हम.. मानिए आपलोग.. मेरा मौत का जिम्मेदार उ हैं. हम उसपर बहुत विश्वास करते थे पप्पू भइया पर. मगर वो विश्वासघात किए मेरे साथे. मगर मेरा मौत का जिम्मेदारी पप्पू स्वीट हाउस है वो हमसे 3 लाख रुपये लिए. दानिश के पास 7 हजार रुपया है. उससे आप लोग ले लीजिएगा. और मोनू है बनियावाले मोनू के पास 5 हजार रुपया है आप लोग ले लीजिएगा. शदाब के पास 7 हजार रुपया है ले लीजिएगा."-आजाद