भोजपुर (आरा):भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को खेले गए पहले टी-20 मुकाबले (1st T20 between India and Australia) में भले ही भारतीय टीम हार गई हो, लेकिन बिहार के युवक की किस्मत रातों-रात ऐसी बदली की भारत की हार के बाद भी युवक करोड़पति बन गया. मामला भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के ठकुरी गांव का है. जहां एक युवक ने मात्र 49 रूपए लगाकर एक करोड़ का ईनाम जीत लिया.
ये भी पढ़ें- वैशाली पहुंचने पर बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत का भव्य स्वागत, टोक्यो पैरालंपिक में जीता था गोल्ड
49 रुपये में रातोंरात करोड़पति बना युवक:बिहार के भोजपुर जिले के युवक सौरभ कुमार ने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हूए पहले टी-20 मुकाबले में ड्रीम 11 पर एक टीम बनाया था. ईटीवी के साथ बातचीत में युवक ने बताया कि उन्होंने इस मैच में मात्र 49 रुपये लगाए थे. जिसके बाद लगभग 65 लाख लोगों को पछाड़कर उन्होंने पहला रैंक हासिल कर एक करोड़ रुपये जीत लिया. हालांकि टैक्स के बाद उसके खाते में 70 लाख रुपये आए.
2020 से ड्रीम 11 खेल रहा है युवक:ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान ड्रीम 11 में एक करोड़ रुपये विजेता सौरभ कुमार ने बताया कि वो 2020 से ही ड्रीम 11 पर टीम बना रहे है, लेकिन पहली बार उन्हें यह सफलता हाथ लगी. ड्रीम 11 के लत लगने के सवाल पर उन्होनें कहा कि ड्रीम 11 की मदद से ही उनका पॉकेट खर्च और मोबाईल रिचार्ज का खर्च निकलता था. हालाकि कल के मैच के आखिरी के कुछ मिनट तक उन्हें यह एहसास नहीं था कि वो एक करोड़ रूपए जीत जाएगें.
जीत के बाद गांव में जश्न का माहौल:युवक के एक करोड़ रूपए जीतने की खबर पूरे राज्य में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद से अब युवक की चर्चा ना केवल उसके गांव परिवार में हो रही है बल्कि पूरे राज्य में भी उसे अब गेम चेंजर के नाम से लोग जानने लगे हैं. जीत के बाद से ही रिश्तेदार और ग्रामीण उन्हें बधाई देने पहुंच रहै है.
क्या है ड्रीम 11:ड्रीम11 एक online cricket play and win website है. इसमें आप क्रिकेट से जुड़ी जानकारी का इस्तेमाल कर दोनों टीमों को मिलाकर एक टीम बनानी होती है. जिसके बाद आपके द्वारा चुने गये खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आप वह contest जीत जाते हैं और प्राइज मिलती है.
ये भी पढ़ें- बिहार का 'बाबा रामदेव' : रूद्र को 150 से अधिक योगासनों में महारत हासिल, ओलंपिक में मेडल जीतने का है सपना