भोजपुर: जिले के तरारी थाना क्षेत्र के धनगांवा गांव में बाइक से टक्कर होने के विवाद में बुधवार की सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या के बाद आरोपी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को ग्रामीणों के चंगुल से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.
दो बाइक की टक्कर के बाद हुए विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी को पीट-पीटकर किया अधमरा - एक युवक की गोली मारकर हत्या
पुलिस का कहना है कि ये साफ नहीं हो सका है कि किसकी बाइक टूटी हुई थी. दोनों पक्षों में टूटी हुई बाइक को ठीक करने की बात को लेकर सुलह भी हुई थी, लेकिन बुधवार को दोबारा विवाद हो गया. जिसमें एक की जान चली गई.
मामूली विवाद में चली गोली
मृतक की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है. वहींं, घायल धर्मेन्द्र राम की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि मंगलवार को मकर संक्रांति के मेले में दो बाइक की टक्कर हो गई थी. इसमें एक बाइक के कुछ पार्ट्स टूट गए. इसके बाद अंकित ने धर्मेन्द्र से उसकी भरपाई करने के लिए कहा. बात-बात में विवाद बढ़ गया और इसी के विवाद में अंकित को गोली लग गई. गोली लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई. वारदात के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोली मारने वाले आरोपी को दबोच लिया और पीट-पीट कर उसे अधमरा कर दिया.
इलाके में पुलिस कर रही है कैंप
पुलिस का कहना है कि ये साफ नहीं हो सका है कि किसकी बाइक टूटी हुई थी. दोनों पक्षों में टूटी हुई बाइक को ठीक करने की बात को लेकर सुलह भी हुई थी, लेकिन बुधवार को दोबारा विवाद हो गया. जिसमें एक की जान चली गई. जबकि, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है. वारदात के बाद दो गुटों के बीच तनाव व्याप्त है. पुलिस घटना को लेकर इलाके में लगातार कैंप कर रही है.