भोजपुर:जिले में दंबगों ने एक युवक पिटाई कर दी. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. यहां बेलाउर गांव में लगभग आधा दर्जन की संख्या में आए दंबगों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक को लाठी-डंडे से पिटकर अधमरा कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में घर के पास के ही लोगों से जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद 5 से 6 की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग मृतक के घर मे घुसकर लाठी-डंडे से पिटकर युवक को घर में ही अधमरा कर दिया.