बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: जमीनी विवाद में दंबगों ने युवक की लाठी-डंडे से पीटकर हत्या - Bhojpur Youth murdered

बेलाउर गांव में लगभग आधा दर्जन की संख्या में आए दंबगों ने युवक को लाठी-डंडे से पिटकर अधमरा कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि जमीनी विवाद को लेकर दंबगों ने घर में घुसकर मारपीट किया.

Youth murdered in land dispute
Youth murdered in land dispute

By

Published : Feb 4, 2021, 11:50 AM IST

भोजपुर:जिले में दंबगों ने एक युवक पिटाई कर दी. घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र की है. यहां बेलाउर गांव में लगभग आधा दर्जन की संख्या में आए दंबगों ने जमीनी विवाद को लेकर युवक को लाठी-डंडे से पिटकर अधमरा कर दिया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव में घर के पास के ही लोगों से जमीनी विवाद को लेकर कहासुनी हुई. जिसके बाद 5 से 6 की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग मृतक के घर मे घुसकर लाठी-डंडे से पिटकर युवक को घर में ही अधमरा कर दिया.

यह भी पढ़ें -KBC में 25 लाख जीतने वाली बिहार की 'मर्दानी' ने ससुराल वालों पर लगाया मारपीट का आरोप

परीजनों ने कराया मामला दर्ज
जिसके बाद परिजनों के द्वारा आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान युवक का नाम बीरू मुसहर के रूप में हुई. मृतक युवक के तीन छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. मामले में परिजनों ने घटना की जानकारी उदवंतनगर पुलिस को दे दी है और केस दर्ज करा दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details