भोजपुर :बिहार के भोजपुर में युवक का शव बरामद किया गया है. घटना कुल्हड़िया रेलवे ट्रैक के समीप की है. इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को यहां फेंका गया है. मृतक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बकरी गांव के विनोद कुमार चौधरी के 26 वर्षीय पुत्र मुकुल कुमार चौधरी के रुप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःSitamarhi Crime News: लूट के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने अपराधियों को दबोचा, 6 गिरफ्तार
जमीन विवाद में हत्या का आरोपःमृतक के पिता ने बताया कि जीआरपी पुलिस ने फोन किया था कि उसके बेटे का शव बरामद हुआ है. उसके बाद वे आकर पहचान की. वहीं, मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाया. बताया कि उसके पुत्र पर पहले भी जानलेवा हमला हो चुका है. अज्ञात लोगों के द्वारा पूर्व में हमला किया गया था. आज एक बार फिर किसी ने उसके बेटे की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. मृतक के पिता ने कहा कि पूर्व से जमीन का विवाद चला आ रहा है मामला न्यायालय में है.
कोर्ट में चल रहा जमीन का विवादः मृतक के पिता ने बताया कि जमीन विवाद कोर्ट में चल रहा है. बहुत जल्द फैसला भी हमारे पक्ष में आने वाला था. उसी विवाद के वजह से हो सकता है कि मेरे बेटे की हत्या की गई है. जिससे जमीन का विवाद चल रहा है उसने कई बार जानलेवा हमला करवा चुका है. लेकिन इस बार मेरे बेटी की हत्या ही कर दी गई है. वहीं इस मामले में पुलिस ने पिता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.