भोजपुरः बिहार के भोजपुर में कृष्णगढ़ ओपी के गुंडी गांव (Gundi village Of Krishnagarh OP) में एक युवक की निर्ममहत्या का मामलासामने आया है. हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. युवक की पहचान सरैंया गांव निवासी धनजी यादव के 25 वर्षीय पुत्र नीरज यादव (Youth Murder In Bhojpur) के रूप में हुई है. जब सुबह गांव के लोगों ने इट भट्टे के पास युवक के शव को देखा. इसके बाद मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और घटना की जानकारी कृष्णगढ़ ओपी की दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एएसपी हिमांशु पूरे मामले की तहकीकात में जुट गए हैं.
ये भी पढ़ेंःभोजपुर में युवक की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस
हत्या का कारण स्पष्ट नहींःभोजपुर के कृष्णगढ़ ओपी के गुंडी गांव में एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या के पीछे कारण क्या है ये अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों का कहना है कि गांव का ही रहने वाले भोला नट और उसका बेटा कल शाम में नीरज यादव को अपने साथ ले कर गए थे. भोला नट शराब का भी अवैध कारोबार करता है लेकिन उसने हत्या क्यों किया, ये वो लोग नहीं जानते.