भोजपुर:जिले में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. मंगलवार को जिले के नवादा थाना क्षेत्र में जवाहर टोला के पास पूर्व के विवाद को लेकर बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी. जिसके बाद उसे आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
भोजपुर : स्टेशन से घर लौट रहे शख्स को बदमाशों ने मारी गोली - Youth injured in Bhojpur
घायल युवक अमित पासवान स्टेशन से वापस घर जा रहा था, तभी जवाहर टोला के शिवजी मंदिर के पास 4 की संख्या में हथियारबंद बदमाश आ धमके और उसके साथ गाली गलौज करने लगा. जब अमित पासवान ने विरोध किया तो उसे अपराधियों ने गोली मार दी.
बताया जा रहा है कि श्रीटोला का रहने वाला घायल युवक अमित पासवान स्टेशन से वापस घर जा रहा था, तभी जवाहर टोला के शिवजी मंदिर के पास 4 की संख्या में हथियारबंद बदमाश आ धमके और उसके साथ गाली गलौज करने लगे. जब अमित पासवान ने विरोध किया तो उसे अपराधियों ने गोली मार दी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सदर अस्पताल के डॉ. शैलेश कुमार ने बताया कि पीड़ित के पैरों पर जख्म के निशान हैं. यह गोली का ही निशान है, लेकिन गोली उसके पैर में है या नहीं, इसका एक्सरे रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पायेगा. फिलहाल घायल की हालात स्थिर है. कहीं रेफर करने की आवश्यकता नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अपने दल-बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे और घायल से पूछताछ के बाद मामले की छानबीन में जुट गए.