बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Arrah News : करंट लगते ही सड़क किनारे तड़पने लगा युवक.. सट गया था खंभे से टूटकर लटका हुआ तार - Arrah News

आरा में पेड़ कटाई के बाद खंभे से टूटकर लटक रहा तार युवक के लिए मौत का सबब बन जाता. दरअसल, वह तार को देख नहीं पाया था और उसकी चपेट में आ गया. इसके बाद करंट लगने से युवक घायल हो गया. इस घटना के बाद बिजली विभाग अपनी इस लापरवाही को ठीक करने में जुट गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 3:13 PM IST

भोजपुर : बिहार के आरा में करंट लगने से युवक घायल हो गया. बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से युवक को करंट का आघात लगा है. करंट लगते ही वह छटपटाने लगा. यह नजारा देख किसी की हिम्मत उसे बचाने की नहीं हुई. फिर भी दोस्तों ने जैसे तैसे बांस और डंडे के सहारे युवक को करंट से छुड़ाया. नाजुक स्थिति में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना नवादा थाना क्षेत्र के समाहरणालय के पास पुराने अग्निशमन विभाग के कार्यलय की है. युवक नवादा मुहल्ले के मजहर हुसैन का 21 वर्षीय पुत्र इजहार अंसारी है.

ये भी पढ़ें : नींद से जगने के बाद युवक ने जैसे ही ली अंगड़ाई, हाथ बिजली के तार को छुआ और लग गया करंट

सदर अस्पताल में चल रहा इलाज: बताया जाता है कि पानी खरीदने जा रहा युवक टूटे तार के संपर्क में आ गया और बुरी तरह झुलस गया. करंट लगते ही मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. करंट लगने की वजह से युवक सड़क किनारे गिर कर छटपटाता रहा, लेकिन मदद करने कोई आगे नहीं आया. फिलहाल सदर अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है. जख्मी के दोस्त एमडी आलम ने बताया कि इजहार अखबार बांटने वाले वेंडर का काम करता है.

बांस के सहारे युवक को तार की चपेट से निकाला गया : आलम ने बताया कि वह अखबार के पैसे का तगादा कर वापस लौट रहा था. जैसे ही पुराने अग्निशमन विभाग कार्यालय के पास पहुंचा, तो पानी खरीदने सड़क किनारे दुकान में जाने लगा. तभी वहां मौजूद पोल से टूट कर लटक रहे तार के संपर्क में आ गया. करंट का झटका इतना जोरदार था कि युवक वहीं गिर गया और तड़पने लगा. आसपास के लोग मदद करने के बजाय इधर-उधर भागने लगे. तब मेरी नजर पड़ी और आसपास से बांस ढूढ़ कर लाये और जैसे तैसे बांस के सहारे उसको वहां से दूर किया.

"इजहार अखबार बांटने वाले वेंडर का काम करता है. वह पानी खरीदने सड़क किनारे दुकान में जा रहा था. तभी वहां मौजूद पोल से टूट कर लटक रहे तार के संपर्क में आ गया. करंट का झटका इतना जोरदार था कि युवक वहीं गिर गया और तड़पने लगा" - मो. आलम, घायल युवक का दोस्त

पेड़ कटाई के बाद खंभे से लटक रहा था तार: इसके बाद उसे ऑटो से सदर अस्पताल ले जाया गया. घटनास्थल पर मौजूद बिजली विभाग के कर्मचारी या डायल 112 गाड़ी के पुलिसकर्मी कोई मदद करने नहीं आए.परिजनों ने बिजली विभाग पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है. परिजनों का कहना है कि पेड़ छटाई के दौरान ये तार टूटा था. इस तार की न बिजली काटी गई थी, न ही वहां किसी तरह की घेराबंदी की गई थी. हालांकि घटना के तुंरत बाद बिजली विभाग के कर्मी तार ठीक करने में जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details