बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: लॉकडाउन रहने के कारण NH-30 पर भूखे बंदरो को युवाओं ने खिलाया खाना - fed the monkeys

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जहां लॉकडाउन लगाया गया है. इससे गरीब लोगों के साथ बेजुबान जानवर भी परेशान हैं. इसी कारण से बेजुबान जानवरों को खाना खिलाने कुछ युवक सामने आए हैं. युवकों ने एनएच-30 पर बंदरों को खाना खिलाया.

भोजपुर
भोजपुर

By

Published : Apr 12, 2020, 9:12 PM IST

भोजपुर: लॉकडाउन के कारण जहां दैनिक मजदूर और बेसहारा लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बेजुबान जानवर भी भूखे रहे रहे हैं. उनके लिए किसी तरह से भोजन का प्रबंध नहीं किया जाता है. इसी कारण से जिले में कुछ युवकों ने एनएच-30 पर कुछ बंदरों को खाना खिलाया.

बता दें कि आमतौर पर बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि गरीब लोगों के मदद के लिए खाने का प्रबंध कर रहे हैं. घर-घर जाकर राशन और भोजन का वितरण किया जा रहा है. लेकिन सड़कों पर रहने वाले जानवरों के लिए कोई कुछ नहीं सोच रहा. सड़कों पर लोगों के आवागमन नहीं होने से ये जानवर भूखे रह रहे हैं. इसी वजह से जिले के कुछ युवाओं की टोली ने इन जानवरों को लॉकडाउन तक खाना खिलाने का जिम्मा लिया है.

भूखे बंदरों को खाना खिलाते युवक

फल और चना खिलाया जाएगा जानवरों को

एनएच-30 रोड नारायणपुर के पास बंदरों को फुला हुआ चना, केला और संतरा खिलाने वाले युवाओं ने बताया कि नारायणपुर में बंदरों को फल और चना खाने के रूप में खिलाया जाएगा और हमेशा प्रयास रहेगा कि कोई भी जानवर भूखा ना रहे. लोगों को तो सरकार राशन उपलब्ध करवा रही है पर बेजुबान जानवर भूखे रह रहे हैं. इसलिए जब तक लॉकडाउन रहेगा हम बेजुबान जानवरों की सेवा करते रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details