भोजपुर: लॉकडाउन के कारण जहां दैनिक मजदूर और बेसहारा लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, बेजुबान जानवर भी भूखे रहे रहे हैं. उनके लिए किसी तरह से भोजन का प्रबंध नहीं किया जाता है. इसी कारण से जिले में कुछ युवकों ने एनएच-30 पर कुछ बंदरों को खाना खिलाया.
बता दें कि आमतौर पर बहुत से सामाजिक कार्यकर्ता, जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि गरीब लोगों के मदद के लिए खाने का प्रबंध कर रहे हैं. घर-घर जाकर राशन और भोजन का वितरण किया जा रहा है. लेकिन सड़कों पर रहने वाले जानवरों के लिए कोई कुछ नहीं सोच रहा. सड़कों पर लोगों के आवागमन नहीं होने से ये जानवर भूखे रह रहे हैं. इसी वजह से जिले के कुछ युवाओं की टोली ने इन जानवरों को लॉकडाउन तक खाना खिलाने का जिम्मा लिया है.