भोजपुर: देश इस वक्त कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहा है. पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसके कारण मजदूर और असहाय लोगों के बीच भुखमरी उत्पन्न हो गई है. इस भयावह स्थिति के कारण भोजपुर जिला अंतर्गत कोइलवर प्रखण्ड के गीधा का एक समाज सेवी युवक हिमांशु सिंह ने घर-घर जाकर गरीब और असहाय लोगों को पका-पकाया खाद्य पैकेट का वितरण किया.
लॉकडाउन में जनसेवा कर रहे नवयुवक, गरीबों में बांट रहे खाद्य सामग्री
बिहार में जारी लॉक डाउन के कार गरीब और असहाय लोगों के बीच भुखमरी जैसी हालत सामने आ गई है. इसको नवयुवक समाजसेवी ने खाद्य सामग्री वितरण किया.
उनके इस कार्य की समाज के सभी लोग प्रशंसा कर रहे हैं. इस कार्य में कोइलवर पुलिस ने भी सहयोग किया. उन्होंने कोइलवर प्रखण्ड के गीधा, कायमनगर, बिरमपुर, मथुरापुर सहित कई विभिन्न गांवों के लोगों को खाने का पैकेट वितरित किया. बता दें कि उन्होंने ढाई सौ परिवारों को खाने का पैकेट भेंट दिया.
'तन, मन धन से करें मदद'
नवयुवक समाज सेवी हिमांशु सिंह ने कहा कि समाज के सभी संपन्न परिवारों को इस तरह के कार्य में आगे आना चाहिए. आज देश में कोरोना वायरस को लेकर विपदा आई हुई है. ऐसे में सभी लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि वह आगे आए और समाज के गरीब और असहाय लोगों की तन, मन और धन से मदद करें.