बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुर: कोईलवर के पास सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत - सड़क हादसे में किशोर की मौत

भोजपुर के कोईलवर में सड़क दुर्घटना में एक शख्स की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि दूसरे गांव का रहने वाला एक व्यक्ति ट्रैक्टर चलाने के लिए बुलाकर ले गया था.

सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

By

Published : Apr 4, 2021, 8:57 PM IST

भोजपुर :कोईलवर में सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि वह31 मार्च को घर से निकला था. जानकारी के मुताबिक बिंहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव निवासी वीरेंद्र रजक का 17 वर्षीय पुत्र अंकित रज्जक उर्फ गोलू की मौत की खबर अचानक घर पर फोन कर दी गई.

परिजनों ने बताया कि अंकित 31 मार्च से घर से निकला था. आज अचानक फोन पर जानकारी मिली की सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई है. शव आरा सदर अस्पताल में रखा हुआ है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 31 मार्च को पास के गांव छोटकी ससराव का एक व्यक्ति घर पर बुलाने आया और बोला कि उसको ट्रैक्टर के लिए ड्राइवर की आवश्यकता है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर: आयर में ट्रैक्टर चालक ने दो भाइयों को कुचला, एक की मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

आज ट्रैक्टर मालिक ने घर पर फोन कर सूचना दिया कि उसकी मौत हो गई है. परिजनों ने बताया कि उन्हें कुछ जानकारी नहीं है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details