भोजपुर(संदेश): ट्रक की चपेट में आने से पच्चीस साल के सहेंद्र चौधरी की मौत हो गई. सन्देश टोला के पास ये हादसा हुआ. मृतक सन्देश थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी गोधन चौधरी का बेटा बताया जा रहा है.
सड़क हादसे में मौत
लोगों की माने तो युवक अपने घर जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने उसके मोटरसाइकिल में टक्करमार दी. जिसके कारण वह गिर गया. सर में गहरी चोट के कारण वह बेहोश हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक की शादी विगत मई2020 में हुई थी. उसका एक चार साल का बेटा है.