बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मछली पकड़ने के दौरान युवक गंगा नदी में डूबा, गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा शव - drowning in ganga in bhojpur

भोजपुर के बड़हरा के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के केवटिया गंगा घाट पर आज सुबह एक 25 वर्षीय युवक की गंगा में डूबकर मौत हो गई. पुलिस गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढ रही है.

death in bhojpur
death in bhojpur

By

Published : Mar 14, 2021, 6:58 PM IST

भोजपुर: मछली पकड़ने के दौरान एक युवक की गंगा नदी में डूबने सेमौतहो गई. मृतक का नाम कृष्णागढ़ थाना के सोहरा निवासी अखिलेश चौधरी बताया जा रहा है. जो कि नंद चौधरी का पुत्र था. घटना के वक्त छोटी नाव से अखिलेश गंगा में मछली पकड़ रहा था. तभी गंगा नदी के गहरे पानी के डूबकर उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-मुंगेर में आम के पेड़ों पर मंजर देख किसान खुश, होगी बंपर पैदावार

युवक की डूबकर मौत
हालांकि घटना के बाद से अबतक मृतक का शव नहीं मिल सका है. शव की बरामदगी में स्थानोय गोताखोर लगे हुए हैं. घटना के बारे में बताया गया कि गंगा के तेज धारा में 25 वर्षीय युवक छोटी नाव के सहारे मछली मारने गया था. तब ही नाव से बीच गंगा में गिर गया और डूब गया.

ली जा रही गोताखोरों की मदद
बहुत देर तक युवक के वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जिसमें पता लगा कि युवक बीच गंगा नदी में मछली मारने गया था. जिसके बाद परिजनों ने बड़हरा थाना को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंच कर गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने में लगी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details