भोजपुरःजिले में पानी भरे गड्ढे में डूबकर 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. घटना धोबहां ओपी के बेला गांव की है. मृतक का नाम खौरी मुसहर बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक कृष्णागढ़ थाना के बभनगावां निवासी खौरी मुसहर अपने दोस्तों के साथ धोबहां के बेला गांव में एक पानी भरे गड्ढे में मछली मारने पहुंचा था. तभी पैर फिसल गया.
पैर फिसलने से गहरे पानी में गिर गया
बताया जा रहा है कि मछली मारने के लिए जैसे ही वह किनारे पहुंचा, उसका पैर फिसल गया. और वह गहरे पानी मे डूब गया. साथ मौजूद उसके दोस्तों के शोर मचाने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसके शव को गड्ढे से बाहर निकाला.