भोजपुर:दानापुर रेलखंड के कारीसाथ स्टेशन के समीप डाउन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
भोजपुर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - youth dies after being hit by train in bhojpur
भोजपुर जिले के कारीसाथ स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक नवादा थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक मृतक जैन कॉलेज में बीएससी पार्ट वन का छात्र था.
जैन कॉलेज में बीएससी का छात्र था मृतक
मिली जानकारी के अनुसार मृतक नवादा थाना क्षेत्र के कुर्मी टोला अनाइठ वार्ड नंबर 44 निवासी स्व. रामाज्ञा चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार बताया जा रहा है. मृतक जैन कॉलेज में बीएससी पार्ट वन का छात्र था. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह हर रोज सुबह दौड़ने के लिए जाता था.
जांच में जुटी है पुलिस
शनिवार सुबह भी वह करीब 4 बजे दौड़ने के लिए घर से निकला था, जब वह सुबह 10 बजे तक घर वापस नहीं आया. इसके बाद मृतक के बड़े भाई ने उसके मोबाइल पर कॉल किया तो उसके मोबाइल को आरा जीआरपी थाना प्रभारी ने रिसीव किया, जिसके बाद उन्होंने इस घटना की जानकारी परिजनों को दी. सूचना मिलने पर परिजन आरा रेल थाना पहुंचे. फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था.