भोजपुर:बिहार में सड़क हादसा (Road Accident In Bihar) थमने का नाम नहीं ले रहा है.जिले के कोइलवर थाना क्षेत्र के आरा-पटना मुख्य मार्ग (Accident In Arrah Patna Main Road) परदर्दनाक घटना घटी है. कुल्हड़िया के समीप तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक पर सवार दो युवक जख्मी हो गए. इनमें से एक की मौत (Youth Died In Road Accident) हो गई है.
यह भी पढ़ें- सिवान में तेज रफ्तार का कहर, 12 घंटे के अंदर 2 कार पलटी, एक की मौत
घटना के बाद आनन-फानन में इलाज के युवकों को कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया जा रहा था. इसी बीच एक युवक की रास्ते मे ही मौत हो गई. दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. जख्मी युवक का कोइलवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार किया गया लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.