भोजपुर(कोईलवर):जिले में अनियंत्रित ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. इस हादसे में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
भोजपुर में सड़क जाम हटवा रहे युवक को ट्रक ने कुचला, दर्दनाक मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत
कोईलवर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. वह सड़क पर लगे जाम को छुड़ाने की कोशिश कर रहा था, उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
कोईलवर थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, पूरा मामला कोईलवर थाना क्षेत्र का है, जहां राजपुर गांव के पास सड़क पर जाम लगा था. युवक जाम हटवाने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान विपरित दिशा से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया.
मृतक के घर में कोहराम
मृतक की पहचान राजपुर गांव निवासी अंकित कुमार के रूप में हुई है. घटना की सूचना मृतक के घर पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पोस्टमॉर्ट के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों का सौंप दिया है.