भोजपुरः जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. तेज रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. जिसमें लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ रही है. ताजा मामले में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक खलासी को रौंद दिया. जिससे वो बुरी तरह घायल हो गया. इसके बाद अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई.
भोजपुरः अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौत - death in road accident in Bhojpur
धनगाई थाना क्षेत्र के पीएन एकेडमी स्कूल के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. युवक उत्तर प्रदेश के जालौन जिला अंतर्गत सिरसा थाना क्षेत्र का रहने वाला था और पेशे से खलासी था.
यूपी का रहने वाला था लवकुश
मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के जालौन जिला अंतर्गत सिरसा थाना क्षेत्र के मल्थूवा गांव निवासी मेघराज सिंह के 18 वर्षीय पुत्र लवकुश सिंह के रूप में हुई है. वह पेशे से ट्रक में खलासी था. ट्रक पर गैस सिलेंडर लेकर आ रहा था. रास्ते में टायर का नट ढीला हो गया. धनगाई थाना क्षेत्र के पीएन एकेडमी स्कूल के पास गाड़ी रोककर नट कस रहा था. तभी वह हादसे का शिकार हो गया.
मृतक के परिजनों को दी गई जानकारी
ट्रक चालक और स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे जगदीशपुर के अनुमंडलीय अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन आरा ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया में जुट गई. मृतक के परिजनों को घटना बारे में जानकारी दे दी गई है.